8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, भारत की ओर से दिए जाएंगे नायाब तोहफे

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात के अहमदाबाद में रहेंगे ट्रंप PM नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप अहमदाबाद में साबरमती आश्रम भी जाएंगे

2 min read
Google source verification
साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे डानाल्ड ट्रंप

साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे डानाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) भारत के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) इन दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात के अहमदाबाद ( Ahmedabad ) में रहेंगे।

इस दौरान ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) के साथ ट्रंप अहमदाबाद में साबरमती आश्रम ( Sabarmati Ashram ) भी जाएंगे। यही नहीं, भारत ने भी अपने विदेशी मेहमान की मेहमान नवाजी में युद्ध स्तर पर तैयारी की है।

भारत—अमरीकी दोस्ती का गवाह बनेगा अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम, मोदी-ट्रंप का मेगा शो में उमड़ेगी भीड़

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साबरमती आश्रम में कई खास तोहफे भी दिए जाएंगे। साबरमती आश्रम के एक ट्रस्टी अमृत मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आश्रम में आने वाले हर मेहमान के लिए यह दौरा यादगार बन जाता है।

ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के साबरती दौरे के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति को यहां चरखे से सूत कातकर भी दिखाया जाएगा, जबकि ट्रंप के आश्रम भ्रमण को यादगार बनाने के लिए आश्रम ट्रस्ट की ओर से उनको नायाब तोहफे भी दिए जाएंगे।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में तीन विधायक, रामवीर सिंह बिधूड़ी के नाम पर लग सकती है मुहर

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से आज मुलाकात करेंगे वार्ताकार, सुलह के रास्ते पर होगी चर्चा

इन तोहफों में गांधी जी का चरखा, उनकी पेंसिल से बनी तस्वीर और गांधी जी की 'मेरा जीवन मेरा संदेश' नाम की किताब को शामिल किया गया है।

ट्रस्टी अमृत मोदी ने बताया कि गांधी जी का चरखा स्वावलंबन का प्रतीक है। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में चरखे ने महती भूमिका निभाई थी।