
Unlock 1.0: 31 जुलाई तक नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के चलते स्कूल-कॉलेजों को बंद ( Schools Colleges Close Till 31 July ) किया गया था। वहीं, केंद्र सरकार अब जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी में है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते, वह उन्हें घर पर ही सुरक्षित रखना चाहते हैं। यही वजह है कई जगह स्कूल खोलने का विरोध हो रहा है। इसी बीच अब पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। सरकार ने घोषण की है कि प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ( Education Minister Partha Chatterjee ) ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले स्कूल-कॉलेज बंद रखने की समयावधि 30 जून थी।
31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
चटर्जी ने कहा, 31 जुलाई सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ड्यूटी देनी होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। स्कूलों में पढ़ाई के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया गया। लेकिन, अब स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। इससे पहले शैक्षणिक संस्थानों को 30 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया था।
राज्य में 370 नए मामले
बता दें कि राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 14,728 हो गई है। जबकि, 580 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो 370 ताजा मामले सामने आए, वहीं 11 लोगों की मौत दर्ज हुई है।
Updated on:
24 Jun 2020 03:00 pm
Published on:
24 Jun 2020 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
