
धरने से 'बीमार' हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, इलाज के लिए गुरुवार को जाएंगे बेंगलुरु
नई दिल्ली। 9 दिन तक धरने पर रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत नासाज हो गई है। सीएम केजरीवाल को शुगर लेवल बढ़ गया है। इलाज के लिए वह गुरुवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु जाएंगे। वहां मुख्यमंत्री केजरीवाल 9 दिन तक अपना उपचार कराएंगे।बता दें कि धरने के दौरान खान-पान में बदलाव के कारण उनकी तबीयत खराब हुई थी। बता दें कि केजरीवाल मधुमेह या डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हैं। इससे पहले सीएम केजरीवाल वर्ष 2015 में बेंगलुरु के तुमकुर रोड पर बने जिंदल नेचरकेयर इंस्टिट्यूट में 10 दिनों तक रहे, जहां उन्होंने नेच्युरल पैथी के माध्यम से अपना उपचार कराया था।
CM ने की बैठक रद्द
मीडिया में खबरें आ रही है कि एक सप्ताह से ज्यादा दिन के धरने और तनाव के चलते सीएम केजरीवाल का सुबह शाम का सैर और खानपान की दिनचर्या बिगड़ गई, जिससे उनका रक्त शर्करा ज्यादा हो गया है। धरने के कारण उनके खानपान पर असर पड़ा, जिससे तबीयत बिगड़ गई। इसलिए बुधवार को होने वाली मुख्यमंत्री की सभी बैठक रद्द कर दी गई। दिल्ली सरकार के आला अफसरों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक होने वाली थी। गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी हाउस में अपना धरना खत्म किया। धरना खत्म करने के बाद दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले 9 दिनों का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। आप ने इसे छोटी सी जीत बताया। सीएम व मंत्रियों के मंगलवार खत्म हुए धरने के बाद सीएम व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दावा किया गया था कि अब उन्होंने बैठकें शुरू कर दी हैं और बैठकों में अफसरों ने आना शुरू कर दिया है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि दो वजहों से केजरीवाल धरने पर बैठे थे. इनमें एक मुद्दा तो आईएएस अफ़सरों के काम पर लौटने का था, जबकि दूसरा मुद्दा राशन का था।
Published on:
20 Jun 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
