18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने महिलाओं से की अपील,छठ पूजा पर ना करें ये गलतियां

छठ पूजा के लिए योगी सरकार ने की अपील पूजा के दौरान महिलाएं करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

less than 1 minute read
Google source verification
up government guidelines chhath pooja

up government guidelines chhath pooja

नई दिल्ली। दीपावली की धूम के बाद अब पूरे देश में छठ पूजा का जोश दिखाई दे रहा है। महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ इस छठ पूजा को मनाने के लिए नदी घाटों में जाकर सूर्य भगवान की पूजा करने में जुट गई है। लेकिन इस दौरान तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड इकट्ठा करना बहुत ही घातक हो सकता है इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छठ पूजा के लिए कुछ नियम जारी किए है। सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस में कहा गया है कि महिलाएं पूजा कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनना ना भूलें। बता दें कि छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ बुधवार से शुरू हो रहा है। ये व्रत संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना के लिए रखा जाता है।

सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक

- महिलाओं से अपील की गई है कि वे इस पर्व को घर पर ही मनाएं
- नदी, तालाब घाट के किनारे पारंपरिक स्थानों पर नगर निगम ने अर्ध्य देने के लिए पूर्ण व्यवस्था की है।
- नदी, तालाब के किनारे शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर दिया गया है।
- पूजा के दौरान महिलाओं को 2 गज की दूरी बनाने के साथ मास्क लगाना जरूरी है।

सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

छठ पूजा की शुरूआत से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले कई जगहों पर जाकर तैयारियों की समीक्षा की। महिलाओँ को किसी भी प्रकारकी असुविधा ना हो इसके लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रुकने, बैठने, पेयजल, शौचालय और वाहन पार्किंग की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए है। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं।