यूपी महिला आयोग की सदस्य ने लड़कियों को लेकर दिया विवादास्पद बयान
नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2021 04:50:15 pm
यूपी महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि आज महिला अपराधों में कमी लाने के लिए हमें अपनी बेटियों को भी देखना पड़ेगा कि वे कहां जा रही हैं, क्या कर रही हैं और किस लड़के के साथ संपर्क में हैं।
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि लड़कियों को मोबाइल नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल की वजह से लड़कियां अपना घर-बार छोड़कर लड़कों के साथ भाग जाती हैं।