
अमरीका फर्स्ट की नीति पर चलने वालों का साथ दूंगा।
नई दिल्ली। अमरीकी संसद पर हमले और हिंसा मामले में महाभियोग से सुरक्षित बाहर निकालने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ही पार्टी के विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने महाभियोग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रिपब्लिकन नेता मिच मैक्कॉनेल पर निशाना साधा है।
मैक्कॉनेल ने दिया था डेमोक्रैट का साथ
बता दें कि 6 जनवरी को हुए दंगा के लिए दोषी ठहराए जाने के लिए सभी 50 डेमोक्रेट नेताओं के साथ मिलकर सात रिपब्लिकन नेताओं द्वारा खुद के खिलाफ वोट करने पर पूर्व राष्ट्रपति ने मैक्कॉनेल को आड़े हाथों लिया है। चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिकए ट्रंप ने 2020 में रिपब्लिकन पार्टी की हार के लिए मैक्कॉनेल को दोषी ठहराते हुए मंगलवार को अपने सेव अमरीका सुपर पीएसी के माध्यम से जारी एक बयान में कहा कि वह एक निराश नेता हैं। अगर रिपब्लिकन सीनेटर उनके साथ बने रहते हैं तो वे फिर से नहीं जीतेंगे।
इतना ही नहीं, ट्रंप ने कहा कि वह कभी भी वह नहीं करेंगे जो करने की जरूरत है और जो अमरीका के हित में है। मैं अमेरीका को महान बनाने वाले विरोधियों को अपना समर्थन दूंगा। उन्होंने कहा कि हम शानदार, मजबूत, विचारशील और दयालु नेतृत्व चाहते हैं।
Updated on:
17 Feb 2021 01:23 pm
Published on:
17 Feb 2021 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
