वर्मा बुधवार को उत्तर प्रदेश की प्राचीन धर्म एवं संस्कृति नगरी में अपने दो दिवसीय दौरे के पहले काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारत से अपने व्यक्तिगत लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पूर्वज पंजाब के जालांधर के थे। विश्वविद्यालय के मालवीय सेंटर फॉर फीस रिसर्च द्वारा आयोजित सवाल-जवाब सत्र में छात्रों से उन्होंने कहा कि मोदी स्वच्छ भारत के साथ-साथ स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं। उनके प्रयासों को सफल बनाने में अमेरिकी सहयोग की अपेक्षा की जा सकती है।