13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत से संबंधों की ऊंचाई बरकरार रखेगा अमेरिका: रिचर्ड राहुल वर्मा

उन्होंने कहा कि मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में गंगा नदी और शहर की सफाई के साथ-साथ महत्वपूर्ण धरोहरों को संरक्षित करने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 16, 2015

US Ambassador Richard Rahul Verma Varanasi Visit

US Ambassador Richard Rahul Verma Varanasi Visit

वाराणसी। भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक साहस का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के आपसी संबंधों की ऊंचाई बनाये रखने के अधिकतम प्रयास जारी रहेंगे।

वर्मा बुधवार को उत्तर प्रदेश की प्राचीन धर्म एवं संस्कृति नगरी में अपने दो दिवसीय दौरे के पहले काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारत से अपने व्यक्तिगत लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पूर्वज पंजाब के जालांधर के थे। विश्वविद्यालय के मालवीय सेंटर फॉर फीस रिसर्च द्वारा आयोजित सवाल-जवाब सत्र में छात्रों से उन्होंने कहा कि मोदी स्वच्छ भारत के साथ-साथ स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं। उनके प्रयासों को सफल बनाने में अमेरिकी सहयोग की अपेक्षा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में गंगा नदी और शहर की सफाई के साथ-साथ महत्वपूर्ण धरोहरों को संरक्षित करने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस यात्रा के दौरान उन प्रयासों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने का कोशिश करूंगा।

ये भी पढ़ें

image