
अमरिकी विदेश और रक्षा मंत्री का आज भारत दौरा।
नई दिल्ली। पूरी दुनिया में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच अमरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर आज भारत पहुंच रहे हैं। दोनों नेता 'टू प्लस टू' ( 2+2 Dialogue) मंत्री स्तरीय वार्ता के लिए भारत पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वार्ता मंगलवार को होगी। इस वार्ता में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे।
अमरिकी विदेश और रक्षा मंत्री का भारत दौरा
रिपोर्ट के अनुसार, 'टू प्लस टू' इस बार काफी अहम है, क्योंकि पिछले दो सालो में यह वार्ता तीसरी बार होने जा रही है। इस वार्ता में वैश्विक मुद्दों, क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय चर्चा भी होगी। इसके अलावा इस वार्ता में चीन के आक्रमक रवैये पर भी चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि टू प्लस टू वार्ता के साथ-साथ माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री एस्पर अपने भारतीय समकक्षों से भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी उनकी मुलाकात होगी। अमरिकी रक्षा मंत्री को भारत में सलामी गारद भी पेश किया जाएगा।
Published on:
26 Oct 2020 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
