25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद: ओवैसी के गढ़ में पहुंचे योगी, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

Highlights यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार अभियान में शरीक हुए। मल्काजगिरि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीएम योगी बड़ा रोड शो।

less than 1 minute read
Google source verification
Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ।

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होने वाले ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव (Hyderabad Municipal Corporation Elections) को भाजपा काफी गंभीरता से ले रही है। यहां पर उसने पूरी ताकत झोंक दी है। बड़े—बड़े नेता इन रैलियों में शिरकत कर रहे हैं। शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार अभियान में शरीक हुए।

इस दौरान उनके स्वागत के लिए जिले के तमाम इलाके भगवामय नजर आए। मल्काजगिरि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीएम योगी बड़ा रोड शो करने पहुंचे।

हैदराबाद में सीएम योगी के रोड शो के लिए बीजेपी ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है। इसके अलावा जिले के उन रास्तों को भगवा रंग से सजा दिया गया है,जहां से योगी का रोड शो कार्यकर्ताओं के संग गुजरेंगे।

नड्डा ने भी किया था रोड शो

सीएम योगी से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में शुक्रवार को रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके दौरे से पहले कहा जा रहा था कि एक पार्टी अध्यक्ष 'गली के चुनाव' के लिए आ रहे हैं। ऐसा कहना हैदराबाद के वोटरों का अपमान है।