26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी सेशन के दौरान पलटी विधायक की नाव, हत्या की साजिश का आरोप

ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में बोटिंग करते वक्त उत्तराखंड के भाजपा विधायक की नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

2 min read
Google source verification
pranav singh champion

नोएडा। उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह की नाव, बोटिंग करते हुए पलट गयी। मामला 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मॉल का है| विधायक कुंवर प्रणव सिंह ग्रांड वेनिस मॉल में नाव से कंडोला राइड कर रहे थे। इस दौरान नाव पलट गई जिसमें वह और उनके सुरक्षाकर्मी नाव के नीचे दब गए थे। अब उन्होंने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज कराया है। विधायक द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह उत्तर प्रदेश के दादरी के पूर्व विधायक समीर भाटी के बहनोई हैं। कुंवर प्रणव सिंह घूमने के लिए 23 फरवरी को ग्रेटर नोएडा आए थे। इस दौरान अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ वह एक मॉल घूमने गए थे। इस मॉल में कंडोला राइड (नाव में बैठ कर घूमना) बहुत प्रसिद्द है, इसलिए वह मॉल में कंडोला राइड का आनंद लेने लगे। राइड के दौरान अचानक उनकी नाव पानी में पलट गई। सवार सभी लोग नाव के नीचे दब गए। मॉल के कर्मचारियों ने विधायक और उनके स्टाफ को पानी से बहार निकाला।

बाल-बाल बचे भाजपा विधायक

इस दुर्घटना में विधायक जी को हलकी चोटें भी आईं थीं। उन्हें उस वक्त इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उन्होंने ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली में तहरीर दी है कि कुछ लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत ही नाव को पलटाया गया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि नाव में भार ज्यादा हो गया था इसलिए वह पलट गयी।

सेल्फी ले रहे थे विधायक जी

जब नाव पलटी तब विधायक जी सेल्फी ले रहे थे। मॉल के मैनेजर का कहना है कि एक तरफ भार ज्यादा होने से नाव असंतुलित होकर पलट गई। लेकिन इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार किया है। विधायक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या की साजिश रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।