
Uttarakhand BJP MLA Surendra Singh Jeena passes away from COVID 19
नई दिल्ली। उत्तराखंड के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका कोविड में इलाज चल रहा था। वह अल्मोड़ा जिले में साल्ट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। उन्हें कुछ दिन पहले ही पहले गंगाराम हॉस्पिटल में लाया गया था। उनकी पत्नी का कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था।
इससे पहले भी कई राजनीतिक नेताओं की कोविड की वजह से मौत हो चुकी है। देश में लगातार कोविड के मामलों में इजाफा हो रहा है। अगर बात देश की राजधानी की करें तो लगातार रिकॉर्ड टूट रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना मामलों की संख्या 8000 से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर फाइजर रिपोर्ट के अनुसार थर्ड स्टेज की क्लीनिकल जांच के बाद पता चला है कि उसकी कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी तक कारगर है। ऐसे में दिसंबर तक अमरीका में दिसंबर तक वैक्सीन आम लोगों तक पहुंच सकती है।
Updated on:
12 Nov 2020 08:12 am
Published on:
12 Nov 2020 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
