नई दिल्ली। पारा चढ़ते एकबार फिर देवभूमि उत्तराखंड में जंगलों में भीषण आग लगी है। पिछले तीन दिनों से जारी आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। वन विभाग की टीम जबतक एक स्थान पर आग पर काबू पाती है, तबतक दूसरी जगह से आग की खबर मिल जाती है। कुमाऊं,पिथौरागढ़, हल्द्वानी और गढ़वाल समेत कई इलाकों से आग भी भयानक तस्वीरें आ रही हैं। आग पर काबू पाने की सभी कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं। आग लगने से अबतक करोड़ों की वन संपदा स्वाहा हो चुकी है।