19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार कार खाई में गिरी स्थानीय लोगों की मदद से किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

less than 1 minute read
Google source verification
 car rolled down a deep gorge

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लोग घायल है। घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक कार में चार लोग सवार होकर देहरादून की ओर जा रहे थे। इसी दौरान धारचुला में कालिका गांव में तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई। जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन ने डेड बॉडी और घायल को बाहर निकाला है। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

उधमपुर में हुआ था भीषण सड़क हादसा

गौरतलब है कि 2 मार्च को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। उधमपुर के चंदेह गांव के पास बस बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। खाई इतनी गहरी थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई । हादसे में 30 लोगों घायल हो गए थे। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्की बर्फबारी होने के बाद रास्ता बंद कर दिया गया था। इसी दौरान एक बस यात्रियों को लेकर जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना हुई। रास्ता बंद होने की वजह से ड्राइवर शॉटकाट वाला रास्ता चुना था। इसी चक्कर में बस खाई में जा गिरी।