
टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए राहत कार्य जारी।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में अब तक 32 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 174 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। तपोवन टनल में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए युद्धस्तर पर मलवा निकालने का काम जारी है। 39 मजदूरों को निकालने के लिए लगातार चौथे दिन मलबा हटाने का काम जारी है।
डीएनए जांच
इस बीच ताजा जानकारी ये हे कि उत्तराखंड के ऋषिगंगा में मरने वाले जिन लोगों की पहचान नहीं हो सकेगी सरकार उनके डीएनए की जांच करवाएगी। इस डीएनए रिकार्ड को सुरक्षित रखा जाएगा, जिसके आधार पर मृतकों की शिनाख्त हो सकेगी।
25 शवों की शिनाख्त
बता दें कि उत्तराखंड के ऋषिगंगा में आए बर्फीले तूफान के बाद32 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। इनमें से अभी तक 25 शवों की शिनाख्त हो सकी है। 7 शव अभी भी अज्ञात हैं। उत्तराखंड प्रशासन के मुताबिक तूफान में लापता हुए 174 अन्य व्यक्तियों की तलाश अभी जारी है। ऋषिगंगा प्रॉजेक्ट में एक टनल से 15 लोगों को बचाया गया। दूसरे टनल में 25 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
Updated on:
10 Feb 2021 08:13 am
Published on:
10 Feb 2021 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
