
कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने शुरू की सबसे बड़ी मुहिम।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉर्न्फेंसिंग के जरिए दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान देशभर में 3006 केंद्रों पर शुरू हो गया है। कोरोना का पहला टीका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में पहला टीका लगा। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवध्रन, एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। आज एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी टीका लगवाया।
बता दें कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा इस दिन का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कोरोना की वैक्सीन आ गई है। वैक्सीन बनाने वालों ने कड़ी मेहनत की है। कोरोना योद्धाओं खासकर डॉक्टरों ने न त्योहार की चिंता कीए न घर की और न ही छुट्टी मनाने की। उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए कोरोना का वैक्सीन विकसित किया। वो भी एक नहीं बल्कि दो.दो वैक्सीन एक साथ। यह दुनिया भर में हमने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की ताकत को दिखाता है।
Updated on:
16 Jan 2021 11:40 am
Published on:
16 Jan 2021 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
