नई दिल्लीPublished: May 01, 2021 08:03:38 am
Shaitan Prajapat
देशभर में एक मई यानी आज से वैक्सीनेशन का तीसर चरण शुरू होने गया है।
कई राज्यों में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है।
नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से कोहराम मचा रखा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी लगतार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रही है। कई राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्य लगा हुआ है। देशभर में एक मई यानी आज से वैक्सीनेशन का तीसर चरण शुरू होने गया है। इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों ने बीते शुक्रवार शाम 4 बजे से ही अपना रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। इस बीच कई राज्यों ने कोरोना टीकाकरण के नए फेज को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। कई राज्यों में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है। फिलहाल एक मई को लगने वाली वैक्सीन कई राज्यों में नहीं लगेगी।