24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया फैसला, 16 जनवरी से देशभर में शुरू होगा वैक्सीनेशन

Highlights टीकाकरण के लिए देशभर में 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स का अनुमान लगाया गया है। भारत में दो वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Corona vaccine

कोरोना वायरस के लिए टीकाकरण

नई दिल्ली। भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के लिए टीकाकरण की शुरूआत होगी। भारत सरकार ने शनिवार को कहा है कि वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। देश में लगभग 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के होने के अनुमान लगाया गया है।

पीएम मोदी ने शनिवार COVID—19 टीकाकरण के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ देश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मी के बाद 50 साल से उपर के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारत सरकार के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा की है। गौरतलब है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से भारत में दो वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है। इन दो वैक्सीनों में एक सीरम इंस्टिट्यूट की कोवीशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग