
कोरोना वायरस के लिए टीकाकरण
नई दिल्ली। भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के लिए टीकाकरण की शुरूआत होगी। भारत सरकार ने शनिवार को कहा है कि वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। देश में लगभग 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के होने के अनुमान लगाया गया है।
पीएम मोदी ने शनिवार COVID—19 टीकाकरण के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ देश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मी के बाद 50 साल से उपर के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारत सरकार के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा की है। गौरतलब है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से भारत में दो वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है। इन दो वैक्सीनों में एक सीरम इंस्टिट्यूट की कोवीशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है।
Updated on:
09 Jan 2021 06:18 pm
Published on:
09 Jan 2021 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
