पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया फैसला, 16 जनवरी से देशभर में शुरू होगा वैक्सीनेशन
Highlights
- टीकाकरण के लिए देशभर में 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स का अनुमान लगाया गया है।
- भारत में दो वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है।

नई दिल्ली। भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के लिए टीकाकरण की शुरूआत होगी। भारत सरकार ने शनिवार को कहा है कि वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। देश में लगभग 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के होने के अनुमान लगाया गया है।
pm modi chaired a high-level meeting to review status of #COVID-19 in the country along with preparedness of the State/UTs for COVID vaccination, today. Meeting was attended by Cabinet Secretary, Principal Secretary to PM, Health Secretary, & other senior officials: Govt of India https://t.co/grfgIRk6wt
— ANI (@ANI) January 9, 2021
पीएम मोदी ने शनिवार COVID—19 टीकाकरण के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ देश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मी के बाद 50 साल से उपर के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारत सरकार के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा की है। गौरतलब है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से भारत में दो वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है। इन दो वैक्सीनों में एक सीरम इंस्टिट्यूट की कोवीशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi