
कटरा। जम्मू के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए एक और वैकल्पिक रास्ता शुरू होने जा रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताराकोट मार्ग और रोप-वे का भी उद्घाटन किया। नई सुविधाओं से माता वैष्णोदेवी और भैरव बाबा के मंदिर तक की यात्रा और सुगम हो जाएगी। नए रोपवे का प्रायोगिक परीक्षण 25 मई से शुरू होगा। इसके जून के मध्य तक पूरी तरह से चालू होने की संभावना है।
सिर्फ तीन मिनट में माता मंदिर से भैरव बाबा तक
श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने के लिए एक और पहल की है। अब माता मंदिर से भैरो बाबा के मंदिर तक जाना भी आसान होगा। श्राइन बोर्ड ने यहां रोप वे की शुरुआत की है। पवित्र गुफा के जरिए यह रास्ता महज तीन मिनट में तय किया जा सकेगा। गौरतलब है कि इस रोप वे का किराया भी बेहद किफायती रखा गया है, इसके लिए प्रति श्रद्धालु महज 100 रुपए खर्च करना होंगे। ताराकोट मार्ग की मदद से श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक पहुंचने में आसानी होगी, तो दूसरी तरफ रोप-वे के जरिए निर्माण सामग्री और खानपान की वस्तुएं ऊपर तक पहुंचाने में सहूलियत होगी।
अभी तक ये थे विकल्प
इससे पहले कटरा से माता मंदिर तक पहुंचने के लिए अर्धकुंवारी तक आना पड़ता था, इसके बाद दो अलग-अलग रास्ते थे। इन पर जाने के लिए अभी पैदल यात्रा के अलावा बग्घी, खच्चर और पिट्ठू जैसी सुविधाएं थीं। इसके अलावा हेलिकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध है, जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। नई सुविधाओं से यात्रियों को भी आसानी होगी और भीड़ कम होने से प्रबंधन को भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।
Published on:
19 May 2018 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
