
प्रेम का सप्ताह यानी वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। पूरे हफ्ते प्यार की बयार बहेगी और दुनिया भर में प्यार करने वाले इसे अपने अलग अलग अंदाज में मनाएंगे। प्यार के इस मौसम का स्वागत करने के लिए बाजार भी पूरी तरह तैयार है और बाजार में वेलेंटाइन वीक के लिए तरह तरह के मनभावन गिफ्ट, फूल और कार्ड्स मिल रहे हैं।

Rose Day February 7, 2018 वेलेंटाइन वीक में पहले दिन Rose day आता है। इस दिन प्रेमी लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। आप तय कर लीजिए कि आप गुप्त प्रेम करते हैं या आपका सीना तान कर प्रेमी को प्रपोज करने वाले हैं। अगर आपका प्यार आपके सामने हैं तो उसे सुर्ख लाल गुलाब देकर प्रपोज कर डालिए, अगर वो भी आपसे प्यार करता है तो आपके सुर्ख लाल गुलाब को स्वीकार कर लेगा। दूसरी तरफ गुलाबी रंग का गुलाब गुप्त प्रेम का पर्याय होता है। यानी आप उस व्यक्ति तक गुलाबी रंग का गुलाब पहुंचा दे जिसे आप मन ही मन चाहते हैं।

Propose Day February 8, 2018प्रपोज यानी इजहार का दिन। अगर आप किसी को दिल ही दिल में चाहते हैं और काफी दिनों से प्यार का इजहार करना चाह रहे हैं तो ये दिन आपके लिए बिलकुल मुफीद है। जाइए हाथ में गुलाब लेकर या घुटनों पर बैठकर बोल डालिए आई लव यू। वो चाह कर भी मना नहीं कर पाएंगे। प्रपोज डे ऐसे ही युवाओं और प्रेमियों के लिए बना है जो अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। बसंत के मौसम में इससे अच्छा दिन और क्या हो सकता है। तो अगर आप भी प्रेम में हैं तो देर मत कीजिए।

Chocolate Day February 9, 2018प्रपोज स्वीकार हो गया तो मुंह मीठा करना बनता है ना। इसलिए चॉकलेट डे पर चॉकलेट से मुंह मीठा कराइए और प्रेम की शुभ शुरूआत कीजिए। इस दिन चॉकलेट दी जाती है और ये काम कोई भी कर सकता है। आप चाहें तो बच्चों को भी चॉकलेट देकर ये दिन खुशनुमा मना सकते हैं।

Teddy Day February 10, 2018टेडी हालांकि विदेशी सभ्यता का अंग है लेकिन ये है ही इतना प्यारा कि गिफ्ट में जिसे देंगे वो खुश हो जाएगा। लड़कियों को वैसे भी नरम मुलायम प्यारे प्यारे टेडीज भाते हैं। ये प्रेम में क्यूपि़ड का काम करते हैं। तो आप भी प्रेमी को टेडी गिफ्ट करके इस दिन को यादगार मना सकते हैं।

Promise Day February 11, 2018प्यार किया तो निभाना...ये गाना किसी फिल्म का है लेकिन हर प्रेमी की लाइफ का सच बनता है। इस दिन प्रेमी जोड़े साथ जीने मरने के प्रॉमिस करते हैं और अपने प्यार को बनाए रखने की कसमें खाते हैं।

Hug Day February 12, 2018अब प्यार हो गया तो एक झप्पी हो जाए। जी हां हग यानी यानी आलिंगन डे इस दिन गले मिलते हैं। प्यार में इजहार, मुंह मीठा करने और गिफ्ट देने के बाद इतना तो बनता है कि एक हग हो जाए इसीलिए इस दिन आलिंगन करते हैं।

Kiss Day February 13, 2018प्रेम के सफर की अगली कड़ी है किस डे। चुंबन की प्रेम में सबसे अहम जगह है ये आत्मीयता को जताने के साथ साथ समीपता का भी अनुभव कराता है। इसलिए इस बार अगर आप प्रेम की बयार में बह रहे हैं तो किस डे भी जरूर मनाइएगा।

Valentine’s Day February 14, 2018अंतिम पायदान यानी वेलेंटाइन डे। आप भले ही ऊपर लिखे किसी दिन को सेलिब्रेट न करें लेकिन केवल 14 फऱवरी को अपने प्रेम के लिए प्रतिबद्धता दिखा देंगे तो यह काफी होगा। संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाने वाला ये दिन दुनिया भर के प्रेमी जोड़े साथ में वक्त बिता कर और प्रेम की कसम खाकर मनाते हैं। इस दिन को खूबसूरत तरीके से मनाकर आप अपने पार्टनर को ये दिखा सकते हैं कि वो आपके लिए कितना स्पेशल है और उसके प्यार की आपके जीवन में कितनी अहमियत है। बाजारों में रौनक इसी बात की होती है कि कौन प्रेम में है और कौन नहीं।