17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुल्लू मनाली में दर्दनाक हादसा, 200 फीट गहरी खाई में वैन गिरने से 1 की मौत, 4 लोग घायल

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वैन खाई में जा गिरी।

less than 1 minute read
Google source verification
van fall into gorge

कुल्लू मनाली में दर्दनाक हादसा, खाई में वैन गिरने से 1 की मौत, 4 लोग घायल

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्ल मनाली में एक वैन गिरने से बड़ा हादसा हो गया। कुल्लू-मनाली के वामतट मार्ग में लरांकेलो के पास वैन 200 फीट गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वैन खाई में जा गिरी। चार गंभीर घायल में एक शख्स की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुजरात में भी हुआ था दर्दनाक हादसा

गौरतलब है कि 22 दिसबंर को गुजरात के डांग जिले में एक बस के खाई में गिरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी।जानकारी के मुताबिक डांग जिले में एक बस जा रही थी। इसी दौरान महाल-बारडीपाड़ा हाईवे के पास बस गहरी खाई में गिर गई। इसमें 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ था।