
मुंबई: मशहूर अभिनेता रमेश भटकर का निधन, फिल्मी जगत में शोक की लहर
मुंबई : फिल्मी जगत से दुखद खबर आ रही है। चर्चित मराठी फिल्म अभिनेता और कलाकार रमेश भटकर का आज निधन हो गया। मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। भटकर पिछले कुछ समय से कैंसर बीमारी से जुझ रहे थे। उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा था। रमेश भाटकर 70 वर्ष की उम्र में सांस ली। रमेश भटकर की मौत से फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्मी डायरेक्टर, निर्माता और अभिनेता शोक में डूबे हैं। हालांकि उनके अंतिम संस्कार के बारे में अभी तक परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
90 फिल्मों में भटकर ने किया काम
रमेश भाटकर का जन्म 3 अगस्त 1949 को हुआ था। उनके पिता वासुदेव भाटकर बड़े गायक और संगीतकार थे। अपने 30 साल के करियर में रमेश भाटकर ने 90 से ज्यादा मराठी और हिंदी फिल्में की। रमेश भाटकर दामिनी और हेलो इन्स्पेक्टर जैसे टीवी सीरियल्स में बेहतरीन अपनी अदा निभाई है।
Published on:
04 Feb 2019 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
