
आतंक के किसी भी हमले से निपटने के लिए तैयार।
नई दिल्लीे। मालाबार युद्धाभ्यास टू के बीच नौसेना के वाइस एडमिरल एमएस पवार ने भारत की रक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मालाबार युद्धाभ्यास से नौसेना की समुद्री क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने की क्षमता पहले से ज्यादा मारक हो गई है। इससे भारतीय नौसेना की तत्परता और युद्धकौशल को कई गुना बढ़ाने में मदद मिली है। उन्होंने साफ कर दिया है कि नौसेना समंदर के रास्ते आतंक के किसी भी हमले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
दुश्मन को मात देने में नौसेना सक्षम
नौसेना के वाइस एडमिरल एमएस पवार ने बताया कि पांच दिन बाद 26/11 के 12 साल पूरा होने के मौके पर आतंकवादी एक और हमले की योजना में हैं। लेकिन इस बार वो नौसेना को नहीं चौंका सकते। हमारी नौसेना किसी भी आतंकी हमले से निपटने में सक्षम है। उन्होंने देश को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नौसेना अपने सहयोगी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर ऐसी कोई भी चुनौती चाहे समुद्र में हो या समुद्र के रास्ते आने वाली हो हम उसे मात देने में सक्षम हैं ।
Updated on:
21 Nov 2020 02:46 pm
Published on:
21 Nov 2020 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
