
उपराष्ट्रपति की सरकार से अपील, फसलों को बाजार पहुंचाने के लिए दें ट्रासपोर्टेशन की सुविधा
नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ( Vice president M Venkaiah Naidu ) ने शनिवार को केंद्र और राज्य सरकारों ( State governments ) से लॉकडाउन के दौरान किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेने को कहा है। नायडू ने कहा कि कोरोना वायरस ( coronavirus ) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से किसानों ( Farmers ) को बाजारों तक कृषि उपज लाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपराष्ट्रपति ने इस दौरान सरकारों से किसानों के लिए ट्रांसपोर्टेशन ( transportation ) उपलब्ध कराने को कहा है।
आपको बता दें कि यह एक महीने में दूसरी बार है, जब उपराष्ट्रपति नायडू ने लॉकडाउन के दौरान किसानों के सामने आ रहे समस्याओं पर ध्यान देने को कहा है। उपराष्ट्रपति ने सरकारों ने लॉकडाउन की अवधि में किसानों को ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की सलाह दी। वेंकैया नायडू ने शनिवार को ट्वीट किया, "किसानों की समस्याओं से जुड़ी कुछ रिपोर्टें आई हैं, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा के अभाव में किसानों को उनकी फसलों की सही कीमत नहीं मिल पा रही है।
नायडू ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है ताकि किसानों को बाजार में कृषि उपज का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जा सके और किसानों को होने वाली कठिनाई को कम किया जा सके। उपराष्ट्रपति ने भारतीय रेलवे की प्रशंसा भी की। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा माल और पार्सल सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय स्वागत योग्य है।
यह किसानों को बड़ी राहत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों और जिला प्रशासन को रेलवे की इन सेवाओं का अधिकतक उपयोग करने के लिए कदम उठाना चाहिए ताकि किसानों को नुकसान न उठाना पड़े। राज्यों को खेत और निकटतम रेलवे के बीच ट्रांसपोर्टेशन की सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करने चाहिए।
Updated on:
02 May 2020 08:39 pm
Published on:
02 May 2020 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
