
बंगबंधु के नेतृत्व में ही लड़ा गया बंग्लादेश का मुक्ति संग्राम।
नई दिल्ली। आज देशभर के लोग विजय दिवस 2020 मना रहे हैं। इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश और वहां की जनता को विजय दिवस की बधाई दी है। उन्होंने विजय दिवस पर अपने संदेश में कहा है कि बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के अहम योगदान के लिए बंगबंधु को हमेशा याद किया जाएगा। बांग्लादेश का ऐतिहासिक संघर्ष और बलिदान के बाद आजादी हासिल करने तक की लड़ाई उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा गया। बांग्लादेश के लोगों पर तत्कालीन पाकिस्तानी हुक्मरानों किए गए उत्पीड़न और नरसंहारों हमेशा वहां के लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।
बता दें कि बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत के विजय की याद में नेशनल मेमोरियल पहुंचकर स्वर्णिम विजय मशाल को प्रज्जवलित किया। इससे पहले उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी के साथ नेशनल वार मेमोरियल पर मौजदू हैं।
Updated on:
16 Dec 2020 03:12 pm
Published on:
16 Dec 2020 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
