मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में एक सीवेज टैंक की सफाई में उतरे आठ सफाईकर्मियों में से तीन की मौत हो गई। ढोकली के प्राइड प्रेसिडेंसी लग्जीरिया में बने 130 घनमीटर के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर जहरीली गैस का रिसाव होने से तीन मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सफाई के लिए सीवर में उतरे आठ मजदूरों की जैसे ही हालत बिगड़ने लगी, वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी गई। इसके बाद आननफानन में पहुंची दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया और पांच मजदूरों को बचा लिया।