13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: हिमाचल में भारी बारिश में ढह गया 44 साल पुराना पुल

मोबाइल फोन से बनाए गए इस वीडियो में 160 मीटर लंबे इस पुल के बड़े हिस्से पानी की तेज धार में बहते दिख रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Aug 12, 2016

Bridge Collapses In Himachal Pradesh

Bridge Collapses In Himachal Pradesh

शिमला। भारत के उत्तरी हिस्से में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ जिले में गुरुवार को भारी बारिश और तेज बहाव को 44 साल पूराना एक पुल को बहा ले गया। हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

मोबाइल फोन से बनाए गए इस वीडियो में 160 मीटर लंबे इस पुल के बड़े हिस्से पानी की तेज धार में बहते दिख रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में पुल के 10 पिलर और 76 मीटर का हिस्सा पानी में बह गया। यह पुल हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर बना था।



हिमाचल के नूरपुर तहसील को पड़ोसी राज्य पंजाब से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही रहा करती है। हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। दरअसल बुधवार को ही पुल के पिलरों में दरारें पड़ गई थी, जिसके बाद प्रशासन इस यातायात रोक दिया था।

आपको बताते चले कि 10 दिन पहले महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा हाइवे पर बना एक ब्रिटिश कालीन पुल भी तेज बारिश के कारण ऐसे ही ढह गया था। इस हादसे के कारण कई बसें नदी में बह गई थी। इस हादसे के शिकार 28 लोगों के शव अब तक बरामद हो चुके हैं, जबकि 16 लोग अब भी लापता है।

ये भी पढ़ें

image