नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि 16 जनवरी से देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। मंगलवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से देश भर में कोरोना वैक्सीन सप्लाई शुरू हो गई है। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन की कीमतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूनावाला ने कहा है कि पूनावाला ने कहा कि हमने केंद्र सरकार के अनुरोध पर उसको कोरोना वैक्सीन की पहली 100 मिलियन डॉल 200 रुपए स्पेशल रेट पर मुहैया कराई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता में सबसे पहले आम आदमी, गरीब, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और स्वास्थ्य कर्मी हैं। इसके बाद हम प्राइवेट बाजारों में कोरोना की यही वैक्सीन 1000 रुपए की दर पर बेचेंगे।