सीकर/नई दिल्ली। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून ( सीएए ) को लेकर भड़की हिंसा में अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल ने अपनी जान गंवा दी। सोमवार को हुई हिंसा में वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे। रतन लाल की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी बेहोश हो गईं। देखते ही देखते उनके घर भीड़ जमा हो गई। इस घटना के बाद से रतन लाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रतनलाल का गांव तिहावली पूरी तरह से गम डूबा है। रतन लाल की दो बेटियां और एक बेटा है।