
जब यह शख्स गली-गली में भीख मांग रहा था, तो उससे कुछ लोगों ने पूछा कि वह आया कहां से हैं, तो इस नकली बाबा भक्त ने बताया कि वह विजयपुर से आया है। वहीं जब लोगों ने भगवान हनुमान बनकर भीख मांगने की वजह पूछी तो बाबा ने बताया कि वो बेरोजगार है और इससे उसे पैसे आसानी से मिल जाते हैं। फिर जब उन लोगों ने इस बाबा से हनुमान चालीसा सुनाने को कहा तो हनुमान भक्त बना ये बाबा हनुमान चालीसा तक नहीं सुना पाया। जिसके बाद वहां के लोगों ने इस बाबा की पोल खोल दी और उससे उनकी पूरी वेशभूषा उतरवाई।
Published on:
12 Feb 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
