नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सांसद नरेंद्र जाधव द्वारा लिखित ‘न्यू-एज टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन 4.0’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने इस पुस्तक को उद्योगपतियों, युवाओं, कारोबारियों व नवाचारियों के लिए उपयोगी बताया। उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि सूचना और वेब क्रांति के लिहाज से भी यह पुस्तक प्रासंगिक है। यह पुस्तक औद्योगिक क्रांति 4.0 के विभिन्न आयामों के बारे में सारगर्भित जानकारी मुहैया कराने में सक्षम है।