
पावरग्रिड कर्मचारियों का जनता के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह
गुरुग्राम। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) की ओर से जनता और पावरग्रिड के कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैै। इसके तहत विद्युत मंत्रालय का महारत्न सीपीएसयू देशभर में अपने प्रतिष्ठानों में सतर्कता जागरूकता का आयोजन कर रहा है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 समारोह के तहत पावरग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, निदेशकों और सीवीओ ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह के दौरान जागरूकता लाने के लिए वॉकथॉन का नेतृत्व किया, जिसमें कॉर्पोरेट सेंटर गुरुग्राम के कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पावरग्रिड के सीएमडी के. श्रीकांत ने कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों को सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई और राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेश पढ़े। पावरग्रिड के सीएमडी के. श्रीकांत ने बताया कि पावरग्रिड द्वारा जनता और पावरग्रिड के कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो 5 नवंबर 2023 तक चलेगा।
Published on:
31 Oct 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
