
नेशनल वार मेमोरियल पहुंचकर पीएम मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नई दिल्ली। साल 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत के विजय की 50वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पहुंचकर स्वर्णिम विजय मशाल को प्रज्जवलित किया। इससे पहले उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी के साथ नेशनल वार मेमोरियल पर मौजदू हैं। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक अमर जवान ज्योति से जिस चार विजय मशाल को पीएम ने प्रज्वलित किया है वो देश के सभी छावनियों से गुजरेंगी। इसका मकसद लोगों के देश प्रति समर्पण की भावना को प्रेरित करना है।
पाक सेना ने किया था समर्पण
बता दें कि 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तानी फौज को हराया था। इस युद्ध में नियाजी के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। इस युद्ध ने दुनिया के भूगोल को बदल दिया था और बांग्लादेश दुनिय के मानचित्र पर स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में उभरकर सामने आया था।
Updated on:
16 Dec 2020 10:58 am
Published on:
16 Dec 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
