नई दिल्ली। बैंकों के हजारों करोड़ रुपए का कर्ज देने से बच रहे उद्योगपति विजय माल्या के देश से निकल जाने के बाद हुए विवाद पर आज उन्होंने Tweet किया कि वह देश छोड़ कर भागे नहीं है और उन्हें देश की कानून पर पूरा भरोसा है। माल्या ने Tweet किया कि मैं एक अंतरराष्ट्रीय व्यपारी हूं और भारत से मेरा आना जाना लगा रहता है। मैं देश छोड़ कर भागा नहीं हूं ना ही मैं भगोड़ा हूं।
एक अन्य Tweet में उन्होंने लिखा कि एक भारतीय सांसद के तौर पर मुझे देश की कानून पर पूरा भरोसा। हमारी न्यायिक प्रणाली सही है और इसका सम्मान होता है, लेकिन मीडिया में मेरा ट्रायल नहीं चलना चाहिए।
माल्या ने आज एक साथ कई Tweet किए, जिसमें उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाते कहा कि टीआरपी के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाचार रिपोर्टों में मुझे से अपनी संपत्ति घोषित करने की मांग की जा रही । क्या इसका मतलब यह है कि बैंकों को मेरी संपत्ति के बारे में पता नहीं हैं या फिर उन्हेंने संसद में दिए गए मेरे संपत्ति के ब्यौरे को नहीं देखा है?
इससे पहले कल संसद में भी माल्या के देश छोड़कर जाने का मुद्दा गरमाया रहा और विपक्ष ने सरकार पर उनका पासपोर्ट जब्त नहीं करने और उनके भागने में साथ देने का आरोप लगाया वहीं सरकार ने कहा कि किसी भी दिवालिए को छोड़ा नहीं जाएगा और उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने श्री माल्या से उनको कर्ज देने वाले 17 बैंकों की याचिका पर एक नोटिस जारी करके दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।