27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयवाड़ाः बाढ़ इलाके का दौरा करने पहुंचे मंत्री के सामने ही नदी में बहा बुजुर्ग

Vijaywada में बड़ा हादसा बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंत्री के सामने बहा बुजुर्ग प्रकाशम बैराज के फाटक में फंसी नाव निकाले के प्रयास में हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
prakasam_barrage_gates-eps.jpeg

नई दिल्ली। देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश के बाद बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। ऐसा कुछ हाल देश के दक्षिण इलाके का भी है। यहां आंध्रप्रदेश का विजयवाड़ा इन दिनों बाढ़ से बेहाल है। हद तो तब हो गई जब बाढ़ से प्रभावित विजयवाड़ा क्षेत्र पहुंचे आंध्र प्रदेश के जल संसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव के सामने ही एक बुजुर्ग उफनाई नदी में बह गया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF ) के जवानों ने मुस्तैदी के साथ उसे कुछ ही देर में नदी से निकाल लिया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नदी में बहे इस बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।

हिमाचल में बादल फटने के बाद रोकी मणिमहेश यात्रा, 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट

दरअसल जल संसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव और विजयवाड़ा के जिलाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज शनिवार को प्रकाशम बैराज पहुंचे थे।

मंत्री यादव और जिलाधिकारी की निगरानी में बैराज के एक फाटक में फंसी एक नौका निकालने का प्रयास किया जा रहा था।

इस दौरान विजयवाड़ा के बवाजीपेट निवासी 70 वर्षीय मद्दी अपन्ना भी बैराज पर मौजूद थे।

इस दौरान अपन्ना का पैर फिसला और वह नदी में बह गए।

मंत्री और जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया।

पूरे इलाके में लोग सकते में आ गए। मौके पर जमा भारी भीड़ मूकदर्शक बनकर उसे बहता देखती रही।

एनडीआरएफ के जवानों ने अपन्ना को बचाने के प्रयास शुरू किए।

कुछ देर बाद अपन्ना को नदी से बाहर भी निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

चिकित्सकों ने अपन्ना को मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि विजयवाड़ा इस वक्त बाढ़ की चपेट में है। यहां हालात बिगड़ने के चलते प्रकाशम बैराज का फाटक खोल दिया गया था।