28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम लड़की के बनाए गणेश मूर्ति की पूजा कर रहे गांव के लोग

बेंगलुरु का गांव देवीशेट्टीहली हिंदू और मुस्लिमों के बीच सौहार्द के लिए जाना जाता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Sep 09, 2016

Muslim Gilr Made Idol Of Ganesha

Muslim Gilr Made Idol Of Ganesha

बेंगलुरु। इस गणेशोत्सव में धार्मिक सौहार्द के कई प्रेरणादायक उदाहरण मिले हैं। बेंगलुरु के एक गांव की डिप्लोमा छात्रा ने गणेश की मूर्ति खुद बनाई और उसे पास के गणेश मंडल को दिया। गणेश मंडल ने इस मूर्ति को पंडाल मे रख दिया है जहां सब उसकी पूजा कर रहे हैं। खास बात यह है कि नगमा ने गणेश की मूर्ति खुद बनाई है।

बेंगलुरु का गांव देवीशेट्टीहली हिंदू और मुस्लिमों के बीच सौहार्द के लिए जाना जाता है। बरसों से दोनों ही समुदाय एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होते हैं और साथ में त्योहार मनाते हैं। इस गांव में हिंदू रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी देते हैं और मुस्लिम लोग दीवाली, होली हिंदूओं के साथ मनाते हैं।

इस बार नगमा ने गणेश की मूर्ति बनाई है। नगमा ने गणेश चतुर्थी के बारे में थोड़ा पढ़ा है। नगमा के इस काम से खुश के गांव के लोगों ने इस मूर्ति को पंडाल में रख दिया और पूजा-अर्चना की। फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा कर रही नगमा ने मूर्ति बनाने की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है।

ये भी पढ़ें

image