नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध दिल्ली में हिंसा ( Delhi ) अभी भी जारी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद ( Jaffrabad ) और मौजपूर ( Maujpur ) समेत कई इलाकों में हालात नाजुक बने हुए हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सीलमपुर के डीसीपी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स बुला ली गई हैं। अगर हालात और बिगड़ते हैं तो पैरामिलिट्री फोर्स को इन इलाकों में तैनात कर दिया जाएगा। हमारे संवाददाता अनुराग मिश्रा के मुताबिक, पत्रकारों पर भी हमले की ख़बर है।