
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़ के बाद हिंसक झड़प, 6 पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना और आतंकियो के बीच मुठभेड़ के इलाके में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है और हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
मुठभेड़ के बाद हिंसक झड़प
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह गुहंद गांव में राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया। तलाशी के लिए जवान जब आगे बढ़ रहे थे, तो गांव के बाहरी छोर पर स्थित मकानों के पास एक बाग में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की। करीब एक तक मुठभेड़ जारी रहा। इसके बाद भारतीय सेना ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली। मौके पर जवानों को दो आतंकियों की डेड बॉडी और कई हथियार भी मिले। मारे गए आतंकियों की जैश ए मोहम्मद के शाहजहां मीर, और आबिद हुसैन रावलपोरा के रूप में हुई है। कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों शवों को उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया।
दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
वहीं, मुठभेड़ की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में आतंकियों के समर्थक मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आतंकी समर्थकों ने सुरक्षाबलों से आतंकियों के शव भी छीनने का प्रयास किया। भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठियां और आंसू गैस का भी सहारा लिया। इस हिंसक झड़प में छह पुलिसकर्मी समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मामले की छानबीन की जा रही है।
Published on:
13 Apr 2019 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
