
भाजपा के आईटी सेल की फर्जी वेबसाइट के जरिए पैसा कमाने का संदेश हो रहा है वायरल
नई दिल्ली। आज ही भाजपा के आईटी सेल से जुड़े और पाएं पैसा कमाने का सुनहरा मौका। इस तरह का एक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संदेश के साथ एक लिंक भी दिया गया है जिसको क्लीक करने पर जो पेज खुलकर आया तो उसे देखने में भाजपा का पेज लग रहा था। इस पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर दिखाई देती है जो भाजपा की वेबसाइट की तरह लग रहा है। लेकिन जब इस लिंक को क्लीक किया गया तो इसका यूआरएल बदला हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज के जरिए यह बताया जा रहा है कि आईटी सेल से जुड़ने के बाद आपको रोज 300 रुपये कमाने का अवसर मिलेगा साथ ही 2019 में मोदी जी को चुनाव जिताने मदद मिलेगी। इस लिंक को खोला गया तो उसमें लिखा है कि अभ्यर्थी को प्रत्येक विवरण को बहुत सावधानी से भरना चाहिए। क्योंकि प्रत्येक विवरण हमारे सदस्यों द्वारा सत्यापित किए जाएंगे। इसके साथ ही एक फार्म भरने का आप्शन दिया गया है जो जिसमें पूरा विवरण मांगा गया है।
जुड़ने का ये है नियम
वेबसाइट पर जो लिंक दिया गया है उसको खोलने के बाद उसमें नियम भी बताया गया है। जिसके तहत आपको हर डाटा सही तरीके से भरना होगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि आपको एक रेफरल लिंक दिया जाएगा जिसे आपको प्रत्येक व्यक्ति को साझा करना होगा। ताकि हम जान सके कि आप कितने लोगों को प्रभावित कर सकते हैं और आपका अपने आई सेल से रैंक उस पर निर्भर करेगा।
भाजपा ने किया खंडन
फर्जी वेबसाइट के बारे में जब भाजपा के आईटी सेल से जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि यह फर्जी संदेश है और विरोधियों द्वारा इसे प्रसारित किया जा रहा है।
Published on:
04 Jun 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
