
नई दिल्ली : देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी से 11 हजार करोड़ रुपए लेकर नीरव मोदी के भाग जाने के बाद से पंजाब नेशनल बैंक के लिए कुछ भी अच्छी खबर नहीं आ रही थी। वह नकारात्मक खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ था। शुक्रवार को उसके लिए एक अच्छी खबर आई। विराट कोहली ने उनके साथ बने रहने का फैसला किया है। पीएनबी ने एक बयान जारी कर इसकी खबर दी है। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह खबर आ रही थी कि विराट कोहली अपनी छवि को लेकर काफी सजग हैं। इसलिए वह पीएनबी से किनारा करने की जुगत में हैं।
पिछले दो सालों से हैं पीएनबी के ब्रांड एम्बेसडर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले दो सालों से पीएनबी के ब्रैंड एंबेसडर हैं। वह बैंक के लगभग हर विज्ञापन में नजर आते हैं।
बैंक ने कहा, विराट बने रहेंगे
शुक्रवार को पीएनबी ने एक बयान जारी करते हुए ऐसी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि विराट कोहली उनके ब्रैंड एंबेसडर बने रहेंगे। बैंक के बयान के मुताबिक, विराट कोहली उनके ब्रांड एंबेसडर हैं। एंबेसडर के रूप में बैंक से अलग होने की मीडिया में आई रिपोर्ट झूठी और गलत है।
साथ ही बैंक ने उन ख़बरों को भी निराधार बताया है, जिनमें यह दावा किया गया था कि हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उनके साथियों की ओर से किए गए 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच ऑडिट फर्म प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) से कराई जा रही है।
सीएसई को दी थी फर्जीवाड़े की जानकारी
मुंबई की पीएनबी की एक शाखा में हुए इस घोटाले को भारत के बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा फर्ज़ीवाड़ा बताया जा रहा है। बैंक ने 14 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई को इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी थी। इसके बाद शेयर मार्केट में इस बैंक के शेयर औंधे मुंह गिर पड़े थे। बैंक के बयान में यह भी कहा गया है कि बैंक में कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है। पैसा निकालने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। ऐसी खबरें कोरी अफवाह है। इससे पहले, सोशल मीडिया में इस तरह की ख़बरें चल रही थी कि बैंक ने पैसा निकालने की सीमा तय की है और हर ग्राहक 3000 रुपए ही निकाल सकता है।
ट्रांसफर की खबर में भी कोई दम नहीं
बैंक ने ये भी कहा कि अब तक 18000 कर्मचारियों के स्थानांतरण की ख़बर में भी कोई सच्चाई नहीं है। सच यह है कि महज 1,415 ट्रांसफर किए गए हैं, जो कि बैंक की नीति के अनुसार है।
Published on:
23 Feb 2018 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
