19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वभारती यूनिवर्सिटी : पीएम मोदी बोले – टैगोर के चिंतन, भारतीय दर्शन का साकार अवतार

पीएम ने विश्वभारती यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। यूनिवर्सिटी का 100 साल पूरा होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

रवींद्रनाथ टैगोर का चिंतन हमारे लिए वैचारिक धरोहर।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने के उपल्क्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित बुद्धिजीवियों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वभारती का 100 पूरा होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि टैगोर के चिंतन भारतीय दर्शन का साकार आवतार है। उनका दर्शन हमारे लिए महान वैचारिक धरोहर है।

यहां पर हो रहा है नए भारत का निर्माण

उन्होंने कहा कि विश्व भारती की 100 वर्ष की यात्रा सभी के लिए विशेष है। विश्वभारती विश्वविद्यालय ने देश को साहित्यकार, संगीतकार, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, वैज्ञानिक और नौकरशाह दिए हैं। विश्वभारती यूनिवर्सिटी नए भारत के निर्माण में लगी है।

इस विश्वविद्यालय ने गांवों के विकास के लिए सराहनीय काम किया है। ग्रामोदय के काम में यूनिवर्सिटी हमेशा से लगी रही है। यह सिलसिला आज भी जारी है।

विश्वभारती यूनिवर्सिटी ने भारत की स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई को मजबूत किया। यहां के साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से एकता का संदेश दिया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग