शिमोगा। केरल के बाद अब कर्नाटक में भी भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बुधवार को कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश की वजह से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। दक्षिण कर्नाटक के कई जिलों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है।
ये नजारा शिमोगा के जोग फॉल्स का है, जहां मानसून की मूसलाधार बारिश के बाद पानी का बहाव बहुत तेज है, लेकिन लोगों के लिए ये किसी शानदार नजारे से कम नहीं है। लोग इस नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं।