21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजित डोभाल के बेटे विवेक ने कारवां पत्रिका के खिलाफ मानहानि मामले में अदालत में दर्ज कराया बयान

विवेक डोभाल ने अतिरिक्त चीफ मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल से कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने आलेख के जरिए उनके सम्मान और करियर को भारी क्षति पहुंचाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
vivek

अजित डोभाल के बेटे विवेक ने कारवां पत्रिका के खिलाफ मानहानि मामले में अदालत में दर्ज कराया बयान

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने बुधवार को मानहानि मामले में अदालत में अपना बयान दर्ज करवाया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कारवां पत्रिका और लेखक ने एक आलेख के जरिए उनके परिवार, खासकर उनके पिता की ईमानदारी पर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें-गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ने रफाल पर राहुल गांधी के बयान की निंदा, कांग्रेस अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

सम्मान और करियर को क्षति पहुंचाई

विवेक डोभाल ने अतिरिक्त चीफ मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल से कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने आलेख के जरिए उनके सम्मान और करियर को भारी क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कोर्ट में इस मामले के एक शिकायतकर्ता गवाह के रूप में कहा कि आलेख में उनके परिवार को डी कंपनी कहा गया जबकि डी कंपनी का उल्लेख भारत के सबसे वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम के संदर्भ में होता है। उन्होंने कहा कि उनके पिता आरोपियों के दुर्भावनापूर्ण अभियान का निशाना थे।

यह भी पढ़ें-स्वाइन फ्लू से दिल्ली-एनसीआर में महामारी, एक महीने में 8 लोगों की हो चुकी है मौत

11 फरवरी का होगी अगली सुनावई

डोभाल ने आगे कहा कि आरोपियों ने फर्जी आरोपों के आधार पर दुर्भावनापूर्ण इरादे से अपमानजनक बयान दिए है। कोर्ट ने उनके बयान को रिकार्ड कर लिया है। वहीं, अन्य शिकायतकर्ता गवाहों के बयान को रिकार्ड करने के लिए अदलत ने 11 फरवरी का दिन मुकर्रर किया है।