31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PatrikaNews@12PM: स्पाइस बम के देसी वर्जन का सफल परीक्षण, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- स्पाइस बम के देसी वर्जन का सफल परीक्षण 2- रविवार को गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी 3- दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी 4- शाहरुख खान ने दी मोदी को जीत की बधाई 5- दिल्ली के अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया 6- रामचंद्र गुहा ने मांगा राहुल गांधी का इस्तीफा 7- सूरत अग्निकांड में 20 मासूमों की दर्दनाक मौत 8- नॉर्थ कोरिया ने दी अमरीका को चेतावनी 9- इंग्लैंड में टीम इंडिया के सदस्य विजय शंकर चोटिल हुए 10- विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'PM नरेंद्र मोदी' को मोदी लहर का फायदा

2 min read
Google source verification
news of the Hour

PatrikaNews@12PM: स्पाइस बम के देसी वर्जन का सफल परीक्षण, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- बालाकोट से भी ज्यादा तबाही मचाएगा भारत का स्मार्ट गाइडेड बम

इजरायली स्पाइस बम के देसी वर्जन का भारत ने सफल परीक्षण किया

डीआरडीओ ने राजस्थान के पोखरण में सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान से किया परीक्षण

गाइडेड बम ने सफलतापूर्वक रेंज हासिल करते हुए लक्ष्‍य पर सटीक निशाना लगाया

2- रविवार को गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे पीएम मोदी

सोमवार को काशी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लोगों का शुक्रिया अदा करने काशी जाऊंगा

3- दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी बैठक में शामिल

सोनिया, मनमोहन, खड़गे, बैठक में हुए शामिल

गुलाम नबी आजाद, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी बैठक में मौजूद

4- शाहरुख खान ने दी मोदी को जीत की बधाई

हमने एक ऐसी स्थापना की है जिसके पास देश के विकास को लेकर स्पष्टता है

अपने उम्मीदों और ख्वाबों को पूरा करने के लिए हमे उनके साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ना होगा

'लोकतंत्र की जीत हुई है, मोदी जी को और बीजेपी के लीडर्स को बधाई'

5- दिल्ली के अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया

बीजेपी को 70 में से 65 विधानसभा क्षेत्रों से सबसे अधिक वोट मिले, आप की हालत खराब

सीएम केजरीवाल के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार को सिर्फ 14,740 वोट मिले

शीला दीक्षित को सीलमपुर से सबसे अधिक वोट मिले, अरविंदर सिंह लवली को ओखला से बंपर वोट

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

6- रामचंद्र गुहा ने मांगा राहुल गांधी का इस्तीफा

रामचंद्र गुहा ने लिखा, ‘वह हैरान हैं कि अभी तक राहुल ने इस्तीफा नहीं दिया है’

बीते पांच साल में कई बार मोदी सरकार पर सवाल उठा चुके है रामचंद्र गुहा

'उनकी पार्टी ने इस चुनाव में काफी बुरा प्रदर्शन किया है, वह अपनी खुद की सीट ही हार चुके हैं'

7- सूरत अग्निकांड में 20 मासूमों की दर्दनाक मौत

अवैध रूप से चल रहा था कोचिंग सेंटर

इस फ्लोर की छत को फाइबर से बनाया गया था

फाइबर में लगी आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई

8- नॉर्थ कोरिया ने दी अमरीका को चेतावनी

पहले रुख बदले अमेरिका, फिर होगी परमाणु वार्ता

'ट्रंप प्रशासन निरस्त्रीकरण के लिए एकतरफा मांगों पर अपनी स्थिति साफ करे'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी को जानकारी दी

9- इंग्लैंड में टीम इंडिया के सदस्य विजय शंकर चोटिल हुए

ऑलराउंडर विजय शंकर को चोट लगने से भारत की बढ़ी चिंता

विजय शंकर के दाहिने कंधे में शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोट लगी

बल्लेबाजी का अभ्यास करते समय खलील अहमद की बाउंसर पर हाथ में लगी

10- विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'PM नरेंद्र मोदी' को मोदी लहर का फायदा

विवेक की फिल्म की पहले दिन की कमाई 5 करोड़ बताई जा रही है

फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है

कई सालों बाद ये विवेक ओबेरॉय के करियर के लिए अच्छी फिल्म साबित होगी