scriptवीके सिंह बोले- आतंकियों को घुसपैठ कराने में नाकाम होने पर बौखलाया पाक, सेना दे रही है माकूल जवाब | VK Singh said Pakistan failed to infiltrate terrorists army is giving a proper answer | Patrika News

वीके सिंह बोले- आतंकियों को घुसपैठ कराने में नाकाम होने पर बौखलाया पाक, सेना दे रही है माकूल जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Oct 21, 2019 02:52:27 pm

Submitted by:

Dhirendra

कांग्रेस नेता ने कार्रवाई को लेकर उठाए थे सवाल
सेना की कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों की सोच को बताया गलत
पाकिस्‍तान लगातार कर रहा है कि सीजफायर का उल्लंघन

vk_singh1.jpg
नई दिल्‍ली। मोदी कैबिनेट में मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि अनुच्‍छेद 370 की समाप्ति के बाद से पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है। पाक सेना भारतीय सीमा में आतंकियों को घुसपैठ कराने में नाकाम होने के बाद से और बौखला गया है। इसके बावजूद पाकिस्‍तान लगातार कोशिश कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा परोक्ष युद्ध करता है। पहले उसे अपना घर देखना चाहिए। वीके सिंह ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई को विपक्ष इसको चुनाव से जोड़कर न देखे। अगर पाकिस्तान की तरफ से ऐसी हरकत होगी तो सेना उसका जवाब देगी।
कांग्रेस नेता ने टाइमिंग को लेकर उठाए थे सवाल
दरअसल, कांग्रेस नेता अशोक राम ने POK से चल रहे आतंकी कैंपों को भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त किए जाने की टाइमिंग पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले भी बालाकोट में स्ट्राइक की गई थी। कांग्रेस नेता के सवाल का जवाब देते हुए वीके सिंह ने कहा कि ऐसा सोचना ही गलत है।
राजनाथ ने की रावत से बातचीत
दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन का जायजा लेने को लेकर सेना प्रमुख सहित शीर्ष सेना अधिकारियों से बातचीत की थी। उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया था। उन्होंने भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए जवाबी हमले के बारे में जानकारी ली थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो