
नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव को लेकर बीते दिनों से काफी चर्चा हो रही थी। जिसकी आज वोटिंग शुरू हो चुकी है। प्रदेश के कई वीआईपी लीडर अपना वोट सुबह ही डाल चुके हैं। जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर ओवैसी तक शामिल हैं। इस चुनाव का महत्व तब और बढ़ गया था जब केंद्रीय मंत्रियों की ओर से इस चुनाव को लेकर बयान ही नहीं कैंपेनिंग तक शुरू कर दी थी। जिसके बाद तो ओवैसी और अमित शाह तक आमने सामने आ गए थे।
सुबह वोट डालने वाले में प्रदेश सरकार एमओएस जी किशन रेड्डी, टीआरएस लीडर केटी रामा राउ और असदुद्दीन ओवैसी अपना वोट डाल चुके हैं। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर आम लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को बचाने के लिए अपना वोट डालने के लिए घरों से बाहर जरूर निकलें। हैदराबाद में यह छोटा सा चुनाव कई बड़ी पार्टियों के लिए नाक की बन चुका है।
Published on:
01 Dec 2020 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
