
टेड्रोस एडहानॉम
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के मानचित्रों में भारत की सीमाओं को बार.बार गलत ढंग से दिखाया जा रहा है। इसे लेकर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है। उसने तीसरी बार वैश्विक संस्था को चेतावनी दी है। भारत ने डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस एडहानॉम को पत्र लिखकर अपनी गलती सुधारने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भारत ने काफी सख्त लहजे में इसे सुधारने के लिए कहा है। भारत की तरफ से इस मुद्दे पर बीते माह डब्ल्यूएचओ को तीसरी बार यह पत्र लिखा गया है। इससे पहले दिसंबर में दो बार डब्ल्यूएचओ चीफ को पत्र लिखा गया है। बीते हफ्ते यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि इंद्र मणि पांडेय ने डब्ल्यूएचओ चीफ को इस बारे में अवगत कराया है।
भारत का कहना है कि डब्ल्यूएचओ के पोर्टल्स पर मौजूद वीडियो और नक्शे में उसकी सीमाओं को ठीक से नहीं दर्शाया जा रहा। आठ जनवरी को डब्ल्यूएचओ चीफ को लिखी चिट्ठी में कहा कि वे डब्ल्यूएचओ के अलग.अलग वेब पोर्टल्स पर नक्शों में भारत की सीमाओं गलत तरह से दर्शाने पर आपत्ति जाहिर करते हैं। इस मामले में उन्होंने डब्ल्यूएचओ को भेजे गए, पिछले संदेशों को याद दिलाने की कोशिश की। इनमें हमने इन्हीं गलतियों की बात की थी। उन्होंने चीफ से इस मामले में तुरंत दखल देने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि वे भारत की सीमाओं को गलत तरह से प्रदर्शित करना बंद करें। कृपया सही मानचित्रों का प्रयोग किया जाए।
Published on:
14 Jan 2021 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
