23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pics: जब पाकिस्तानी एक्टर्स को याद कर श्री देवी की भर आईं थी आंखे, जिसने भी देखीं वो रोया

सोमवार को श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Feb 25, 2018

Sri devi Emotional

ये तस्वीरें श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' की रिलीजिंग के बाद की हैं। पिछले साल जुलाई में श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' रिलीज हुई थी। दरअसल, एक वीडियो में श्रीदेवी ने इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स को याद करते हुए ये वीडियो जारी किया था।

Sri devi Emotional

इस वीडियो में श्रीदेवी ने उन एक्टर्स के काम को लाजवाब बताया था। इस वीडियो में श्रीदेवी ने कहा था कि मैं आपलोगों (पाकिस्तानी एक्टर्स अदनान सिद्दीकी और सजल अली) के बिना ये फिल्म करने की सोच भी नहीं सकती।

Sri devi Emotional

आपको बता दें कि मॉम मूवी के प्रॉड्यूसर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी थे। श्रीदेवी ने वीडियो की शुरुआत कुछ यूं की थी- ''अदनान जी सलाम... सजल, मेरा बच्चा... आई लव यू... मैं नहीं जानती, मैं इमोशनल हो रही हूं... मैं सच में मिस करती हूं। जिस तरह आपलोगों ने काम किया है लाजवाब है।''

Sri devi Emotional

आगे श्रीदेवी ने वीडियो में कहा था कि आप लोगों के बिना इस मूवी को करना बहुत मुश्किल था। मैं मिस करती हूं आप सभी को, आई एम सॉरी, ऑल द बेस्ट, सी यू सून।' यूट्यूब पर ये वीडियो देख सकते हैं।

Sri devi Emotional

आपको बता दें कि शनिवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गईं श्रीदेवी का निधन हार्ट अटैक की वजह से हो गया। ये उसी कार्यक्रम की उनकी आखिरी तस्वीर है।