27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनियाभर के 100 शहरों में गंभीर जल संकट, सूची में भारत के 30 शहर भी शामिल

Highlights. गैर सरकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (WWF) के सर्वे में यह खुलासा हुआ 100 शहरों की स्थिति बेहद खराब, साल 2050 तक इनको जल से जुड़े कई खतरों का सामना करना पड़ेगा सर्वे में भारत को डार्क जोन में रखा गया है, जहां स्थिति बहुत बिगड़ती जा रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 04, 2020

water_crisis

नई दिल्ली.

जयपुर समेत भारत के 30 शहर भविष्य में पानी की भयंकर समस्या से जूझने वाले हैं। गैर सरकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (WWF) के सोमवार को जारी सर्वे में यह खुलासा हुआ है। जल संकट को लेकर दुनिया भर में सर्वे किया गया। 100 शहरों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। साल 2050 तक इनको जल से जुड़े कई खतरों का सामना करना पड़ेगा। इसमें पानी की किल्लत, बाढ़, प्रदूषण आदि समस्याएं शामिल है।

सर्वे में भारत को डार्क जोन में रखा गया है जहां स्थिति बहुत बिगड़ती जा रही है। 100 शहरों में अकेले चीन के 50 शहर शामिल हैं। विश्व के लगभग 35 करोड़ लोग यहां निवासरत हैं।

चार से ऊपर स्कोर यानी भयावह स्थिति

विभिन्न मापदंड़ों पर अध्ययन के बाद सर्वे में 2030 और 2050 में रिस्क स्कोर के हिसाब से शहरों को बांटा गया है। 3 से चार की बीच रेटिंग वाले शहर हाई रिस्क में हैं, जबकि इससे ऊपर वाले शहरों की स्थिति और भी भयावह है। 4.5 स्कोर वाले जयपुर व इंदौर में 2050 तक खतरा सबसे ज्यादा बढऩे की आशंका व्यक्त की गई है। पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन के क्षेत्र में जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में सर्वे में शामिल इन शहरों को भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया की निदेशक डॉ. सेजल वराह ने कहा कि भारत का भविष्य उसके शहरों में झलकता है। बढ़ती जनसंख्या के साथ ही यहां तेजी से शहरीकरण हो रहा है।

यह शहर हैं शामिल

पुणे, श्रीनगर, कोलकाता, मुंबई, कोझीकोड, विशाखापट्टनम, ठाणे, वडोदरा, राजकोट, कोटा, नाशिक, जबलपुर, हुबली-धारवाड़, नागपुर, जालंधर, धनबाद, भोपाल, सूरत, दिल्ली, अलीगढ़, लखनऊ व कन्नूर।

यह कदम उठाना जरूरी