दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि यह Water Crisis उनकी पार्टी के लिए भी बड़ी समस्या बन सकता है। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि यदि आंदोलन खत्म हो जाता है तो भी गेट की मरम्मत में कम से कम दो-तीन दिन लग ही जाएंगे। कपिल मिश्रा ने Tweet किया है कि दिल्ली सरकार जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी है। याचिका स्वीकार हो गयी है। रविवार को सुबह सुनवाई होने की संभावना है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Tweet कर कहा कि दिल्ली में पानी की जबरदस्त किल्लत, जल्द ही पानी के बंटवारे को सीमित करना पड़ेगा, वीआईपी और जनता के बीच समान वितरण होगा।